TET 2022 : 9 जनवरी को परीक्षा, 19 दिसंबर तक कर सकतें है आवेदन
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) एवं उच्च प्राथमिक परीक्षा 22 मार्च 2020 को आयोजित की जानी थी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) एवं उच्च प्राथमिक परीक्षा 22 मार्च 2020 को आयोजित की जानी थी। इस परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है।
अब यह परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्याससायिक परीक्षा मंडल रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार TET 2022 की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 बजे दोपहर 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः00 बजे से शाम 4ः45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा मार्च 2020 में होने वाली थी। कोरोना महामारी के कारण उक्त पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 जिसमें प्राथमिक परीक्षा कक्षा 1 से 5 के लिए योग्यता।
और उच्च प्राथमिक परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के के शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता जांचने 22 मार्च 2020 को आयोजित किया जाना था। इस परीक्षा के लिए 14 फरवरी 2020 से 01 मार्च 2020 तक आवेदन लिए गए थे। जिसके बाद एक बार आवेदन प्रक्रिया को नए अभ्यर्थियों के लिए खोला गया है।
TET 2022 के 19 तक आवेदन
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। वहीं जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं किन्तु किसी कारणवश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं उन्हे परीक्षा शुल्क वापसी की सुविधा दी जाएगी।