मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे दूधाधारी मठ, पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
छत्तीसगढ़ सरकार के आज तीन साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुंचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आज तीन साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुंचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने गुरूवार को कवि सम्मेलन पर सरकार के तीन साल होने के मौका पर कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान अब नक्सलगढ़ की बजाय छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भगवान राम की महतारी और छत्तीसगढ़ की दुलारी बेटी माता कौशल्या के नाम से होती है। हमारे छत्तीसगढ़ में भगवान राम को भांजे के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद यहां की जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिला है।