December 24, 2024

कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने पर भाजपा ने जमकर कसा तंज, कहा- अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई भूपेश सरकार…

0

भूपेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर भाजपा ने भूपेश सरकार के कार्यकाल को लेकर आज पत्रकारों से बातचीत की।

WhatsApp-Image-2021-12-17-at-1.08.33-PM-780x405

रायपुर। भूपेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर भाजपा ने भूपेश सरकार के कार्यकाल को लेकर आज पत्रकारों से बातचीत की। भाजपा एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा ने जमकर तंज कसा। भाजपा ने कहा कि घोषणा पत्र में जो बातें उल्लेखनीय हैं, भूपेश सरकार उस पर खरा नहीं उतर पाई है.

हमारी सरकार जब थी तब कर्ज लेकर हम कार्य करते थे लेकिन, विकास की बात करते थे छत्तीसगढ़ में बहुत पैसा है लेकिन कर्ज लेकर सरकार को चलाना प्रचलन में आ गया है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि भूपेश सरकार घड़ियाल आंसू बहा रही है. कांग्रेस सरकार के 3 सालों में सरकार ने विश्वासघात किया है।


वहीं उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का पैसा सोनिया गांधी के पास जा रहा है और ठगने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं जहां से कार्यवाही होना चाहिए वहां आरोपियों को पनाह दी जा रही है जो सुरक्षा में लगे पुलिस परिवार हैं उन्हें मारने का काम कर रही है।


इस दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि, आज सरकार के 3 वर्ष पूरे हुए हैं यहां भूपेश सरकार के आने के बाद 10 वर्ष विकास के रुक गए हैं भूपेश बघेल झूठ बोलते हैं घोषणापत्र के कुछ तत्वों को रखते हुए कहा कि आधे अधूरे काम करके वाहवाही लूटने का काम भूपेश बघेल कर रहे हैं।

वही प्रेस वार्ता के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, 3 सालों में माफियाओं व अपराध का गढ़ छत्तीसगढ़ बन गया है अपराधों का गढ़ बन गया है 20000 महिलाओं को रोजगार छीन लिया गया है बुनकर समाज व अन्य मिड डे मील की महिलाओं के रोजगार छीनने का काम भूपेश सरकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed