बड़ी ख़बर : बीजापुर के कांदुलनार से 03 नक्सली गिरफ्तार, बंदूक सहित मिले हथियार
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मोदकपाल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 170 बटालियन की संयुक्त पार्टी 14 दिसंबर को सर्चिंग पर चिन्नाकवाली, कांदुलनार की ओर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान ही 15 दिसंबर 2021 को रात को कांदुलनार के पास जंगलों में कार्डन के दौरान 03 संदिग्ध व्यक्ति सर्चिंग टीम को देख भागने लगे। जब इन्हें सुरक्षाबलों की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुछताछ में इन्होने अपना नाम गोटे लक्ष्मैया, राजू यालम और अंगनपल्ली हनमैया बताया। तीनों कांदुलनार थाना मोदकपाल जिला बीजापुर के रहने वाले है। इनकी तलाशी के दौरान गोटे लक्ष्मैया के कब्जे से 01 लोडेड भरमार बंदुक , 500ग्राम लीड, 150 ग्राम गन पावडर, रेतमल 01 नग, चाकू 01 नग बरामद किया गया।
वहीं अंगनपल्ली हनमैया से मोबाईल, आरसी बुक बरामद किया गया है। ये आरसी बुक भी किसी सुनिल विश्वास के नाम से होना पुलिस ने बताया है। पकड़े गये इन माओवादियों के खिलाफ थाना मोदकपाल में आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।