सीएम भूपेश बघेल का तंज़, कांग्रेस शासित सरकार का सम्मान नहीं करती केंद्र सरकार
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर अनदेखी और सम्मान नहीं करने को लेकर तंज़ कसा है।
रायपुर। छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर अनदेखी और सम्मान नहीं करने को लेकर तंज़ कसा है।
सीएम भूपेश ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “हमने एक साल में केंद्र सरकार को 30 पत्र लिखे, हम केंद्र से मिलने का समय मांगते हैं, तो वो भी नहीं मिलता और पत्र भेजते हैं तो उसका जवाब नहीं देते। केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यों का सम्मान ही नहीं करती और असहमति का भी कोई सम्मान नहीं है।”
इसके साथ ही सीएम भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सरकार द्वारा वादों को पूरा नहीं किए जाने के मामलें में दिए गए बयान में कहा कि “रमन सिंह पहले यह बता दें कि उन्होंने सब आदिवासियों को गाय देने की बात कही थी, क्या उन्होंने यह बात पूरी की ? 15 साल में सत्ता में थे और हम 3 साल से…रमन सिंह जी को कोई बात कहने का कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है।
इसके आलावा कल के धरना में उनके द्वारा समर्थन दिए जाने पर भी भूपेश ने तंज़ कसा। उन्होंने कहा कि “उनके शासनकाल में शिक्षा कर्मियों के साथ मारपीट हुई। कितने शिक्षाकर्मियों की मौत के लिए वे जिम्मेदार है ? उन्होंने शिक्षा कर्मियों की भर्ती तक नहीं की। हमारी शासनकाल में ना केवल भर्ती हुई बल्कि हम सभी वर्गों का ध्यान रख रहे है।”