प्रिंसिपल मिली पॉजिटिव, विदेशों से आए 53 यात्री, ‘ओमिक्रान’ को लेकर दहशत बढ़ी
कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है।
रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखने में आ रहा है, तो दूसरी तरफ प्रदेश के हर हिस्से में लापरवाही चरम पर नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग निगरानी का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे कहीं परे है, जो आने वाले दिनों में भयावह रूप भी ले सकता है।
मिल रही जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी लोग हाल ही में यात्रा कर लौटे है। इसके साथ ही यूएस से लौटे दो यात्री भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए विदेश से लौटे 53 यात्रियों के सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए हैं।
पॉजिटिव मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अब कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपल की संख्या बढ़ाई है। दूसरी ओर कई यात्रियों ने विदेश से लौटने के बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया है। स्वास्थ्य अमला उनकी ट्रेसिंग करने में जुटा हुआ है।
प्रिंसिपल पाई गई पॉजिटिव
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना की फिर से दस्तक हुई है। यहां निजी स्कूल की प्रिंसिपल संक्रमित पाई गई है। वहीं 15 साल की एक छात्रा भी पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि 187 बच्चों का सैंपल लिया गया था। संक्रमित की पुष्टि के बाद प्रशासन ने निजी स्कूल को बंद कर दिया है।