अविनाश प्राइड में 5 लाख के जेवरात समेत नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थिति अविनाश प्राइड निवासी सुशील कुमार चौधरी के घर का चोरों ने ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और घर में रखी नकदी तथा पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थिति अविनाश प्राइड निवासी सुशील कुमार चौधरी के घर का चोरों ने ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और घर में रखी नकदी तथा पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस को मौके का एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया। वही पुलिस चोरों की पहचान करने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पुराने शातिर चोरों से पूछताछ करने के साथ मुखबिरों की मदद ले रही है।