December 25, 2024

भिलाई :- चोर के पास मिली लापता 14 साल की लड़की:पकड़ा गया तो बोला- एक माह पहले भगा कर लाया

0

नेवई पुलिस सेंधमारी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। वहां एक नाबालिग लड़की भी मिल गई। इस लड़की को

AB68EBCE-5C61-4963-BAD2-1F091B033E09

रायपुर।नेवई पुलिस सेंधमारी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। वहां एक नाबालिग लड़की भी मिल गई। इस लड़की को आरोपी एक महीने पहले भगाकर लाया था और किराए का मकान लेकर उसके साथ रह रहा था। नाबालिग ने बताया कि आरोपी रोज उससे जबरदस्ती करती था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी जब्त कर लिया है और लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी, अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

आज भी
नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि बीएसपी कर्मी कमलेश ढीमर ने जुलाई माह में अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना मिली की चोरी की वारदात मरोदा निवासी चंदर उर्फ विक्की (21) की है। चार महीने तक खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला की विक्की पोटिया कला के एक किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने जब मंगलवार को छापेमारी करके विक्की को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक नाबालिग लड़की भी मिली। विक्की ने बताया कि वह उसे भगाकर अपने साथ लाया है।
आरोपी ने कहा चोरी छोड़कर कर रहा है मेहनत का काम

आरोपी ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले अक्टूबर माह में 14 साल की लड़की को अपने साथ लाया था। उसके बाद उसने पोटिया कला में किराए का मकान लिया और लड़की के साथ वहीं रह रहा है। उसने बताया कि जब से वह लड़की को भगा कर लाया है, चोरी करना छोड़ दिया है। नगर निगम दुर्ग में मजदूरी पर लाइट फिटिंग का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed