मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क गई थी नाबालिग, करंट की चपेट में आने से मौत, ग्रामिणों ने किया चक्काजाम
नया रायपुर के सेक्टर 24 स्थित सेंट्रल पार्क में बड़ा हादसा हो गया है।
रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर 24 स्थित सेंट्रल पार्क में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के लिए गई 12 साल की नाबालिग लड़की की करंट लगने से मौत हो गई है। मृत नाबालिग का नाम मोना पाल (12) झांझ गांव निवासी बताई जा रही है।
मामला राखी थाना क्षेत्र के झांझ गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नाबालिग परिवार के साथ मॉर्निंग वॉक पर सेंट्रल पार्क गई थीं। इस दौरान गार्डन के रेलिंग में करंट फैलने से मोना करंट की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामिणों ने चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई और परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।