December 25, 2024

DIG से IG पदोन्नत हुए 5 IPS, तो SP से DIG बने 4 IPS, देखिए जारी आदेश

0

छत्तीसगढ़ में कुल 9 आईपीएस अफसरों को निर्धारित सेवाकाल के पश्चात मिलने वाली पदोन्नति और वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

555-271

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुल 9 आईपीएस अफसरों को निर्धारित सेवाकाल के पश्चात मिलने वाली पदोन्नति और वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। आज राज्य सरकार ने उनकी सूची जारी कर दी है। प्रदेश के कुल 5 DIG रैंक के पुलिस अफसरों को IG रैंक में पदोन्नत करते हुए उनका वेतनमान जारी कर दिया गया है। हालांकि इनकी पदस्थापना में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब वे जिस रेंज में प्रभारी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे, वहां पर पूर्णकालिक अफसर के तौर पर सेवारत रहेंगे।


इसी तरह से 4 IPS अफसरों को SP से DIG में पदोन्नत किए जाने का आदेश जारी किया गया है। इनकी पदोन्नति के साथ ही नए वेतनमान को लागू कर दिया गया है, पर प्रभार में फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *