December 25, 2024

छत्तीसगढ़ लगातार तीसरी बार स्वच्छता में रहा नम्बर वन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीएम बघेल को अवॉर्ड से किया सम्मानित

0

छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी बार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के नंबर वन पायदान पर खड़ा है।

9d16753e-57dd-41fd-bd56-ed125015313e

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी बार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के नंबर वन पायदान पर खड़ा है। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। इसके लिए सीएम बघेल शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में रखने की वजह से मिलेगा। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *