विचाराधीन बंदी को भगाने वाले निलंबित आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू
विचाराधीन बंदी को भगाने में सहयोग करने के आरोप में निलंबित आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
रायपुर।विचाराधीन बंदी को भगाने में सहयोग करने के आरोप में निलंबित आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही विभागीय जांच के लिए आरोप पत्र जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा बिहार के वैशाली नगर के धनेली मुझगहन का निवासी है। इसके खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है. मामले में 21 अक्टूबर को रायपुर कोर्ट में पेशी थी. हालांकि पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इसको लेकर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक रावेन्द्र प्रसाद पटेल को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी जांच की गई.
जांच में बंदी के परिजनों के लगातार सम्पर्क में बने रहे और उसके फरार होने में सहयोग करने के बात की पुष्टि हुई. इस पर विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई, साथ ही आपराधिक कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना में धारा 225 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है.