December 26, 2024

पुलिस ने एक क्रिकेट सटोरिए को किया गिरफ्तार , कैश पेन ड्राइव और लैपटॉप भी बरामद

0

छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके की पुलिस ने एक क्रिकेट सटोरिए को गिरफ्तार किया है।

dv

रायपुर | छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके की पुलिस ने एक क्रिकेट सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3 लाख 63 हजार रुपए कैश पेन ड्राइव और लैपटॉप भी बरामद किया गया है। इसके मोबाइल फोन पर कई तरह के एप मिले हैं। इन एप की मदद से ही आरोपी क्रिकेट सट्‌टे का धंधा चला रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक को सट्टेबाजी के इस मामले में दीपक सघानी नाम के आदमी को पकड़ा गया है। देवेंद्र नगर के सेक्टर 5 में इस शख्स का मकान है।

देवेंद्र नगर थाने में पुलिस की टीम को खबर मिली कि दीपक घर से सट्‌टे के दांव लगवा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दीपक के मकान के चारों तरफ पुलिस का पहरा था ताकि वो भाग न निकले छापा मारने गई टीम इसके बाद मकान में पहुंची। कुछ पुलिसकर्मी दीपक के घर के भीतर गए। दरवाजा खुलते ही दीपक को दबोच लिया गया। दीपक कई दिनों से क्रिकेट सट्‌टे का काम कर रहा है। अब थाने लाकर पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि देवेंद्र नगर इलाके के कुछ कारोबारियों से रकम लेकर आरोपी सट्‌टे का रैकेट चला रहा था। इससे जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *