December 26, 2024

Raipur के फाफाडीह इलाके में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, युवती ने लुटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, ग्राहक बनकर पहुंचे थे दुकान में….

0

राजधानी में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है.

555-278

रायपुर। राजधानी में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर के गंज थाना इलाके में दिनदहाड़े लुटेरे बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन दुकान संचालिका की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई.

जानकारी के मुताबिक मामला गंज थाना इलाके के फाफाडीह क्षेत्र का है. जहां त्रिरा गर्ल्स वियर शॉप में लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे. और बहन की शादी का बहाना बनाकर कपड़े दिखाने को कहा.


जिसके बाद लुटेरे ने अपने पास रखे ज्वलनशील स्प्रे को युवती के चेहरे पर स्प्रे कर दिया। मगर युवती ने सूझबूझ दिखाते लुटेरे को धक्का मारते हुए दुकान से बाहर निकाला। आस पास के दुकानदारों की मदद से लुटेरे को पकड़ पुलिस के हवाले किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *