मुख्यमंत्री भूपेश आज शाम यूपी दौरे से लौटेंगे रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिनों के उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं।
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिनों के उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं। जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई। सीएम भूपेश आज उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद भूपेश बघेल को बांदा से हेलीकॉप्टर द्वारा 2.40 बजे रवाना होकर अपरान्ह 3.05 बजे मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे और वहां से खजुराहो होते हुए शाम 6.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।