TRANSFER: 118 पटवारियों का तबादला, 5 दिनों के भीतर नये जगहों पर ज्वाइनिंग के निर्देश
जांजगीर चांपा (TRANSFER) कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बड़ी संख्या में पटवारियों को इधर से उधर किया है।
जांजगीर। जांजगीर चांपा (TRANSFER) कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बड़ी संख्या में पटवारियों को इधर से उधर किया है। एक साथ कुल 118 पटवारियों के तबादले किए है। इस बाबत् (TRANSFER) में कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी किया है। सभी स्थानांतरित पटवारियों को निर्देश दिया गया है कि वो 5 दिनों के भीतर नये जगहों पर अपनी ज्वाइनिंग (TRANSFER) दें।