किडनी की बीमारी ठीक करने का दावा कर वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हुआ आईएमए, सिविल लाइन थाने में दिया ज्ञापन
सोशल मीडिया में किडनी जैसी गंभीर बीमारी और डायलिसिस वाले मरीजों की भ्रामक तथ्य और अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया में किडनी जैसी गंभीर बीमारी और डायलिसिस वाले मरीजों की भ्रामक तथ्य और अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सिविल लाइन थाने में IMA के प्रतिनिधिमंडल ने टीवी और अखबारों पर इस तरह ही उल-जलूल की बातों को फैलाने के साथ बीमारी ठीक करने का दावा करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा है।