December 26, 2024

13 थानेदारों सहित 25 पुलिस वालों का तबादला, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश

0

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ढ़ाई साल वाले फॉर्मूले पर अमल शुरु हो गया है।

07_08_2021-police_chhattisgarh

जांजगीर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ढ़ाई साल वाले फॉर्मूले पर अमल शुरु हो गया है। आज जांजगीर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले के थानों में पदस्थ 13 थानेदारों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। इन थानेदारों के अलावा 11 सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते माह के आखिरी सप्ताह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी कान्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता से आला अफसरों को ध्यान देने कहा था। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी अफसर हो या फिर अदना कर्मचारी, किसी भी एक जगह पर उनकी पोस्टिंग एक ही जगह पर ढ़ाई साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।


मुख्यमंत्री के इस निर्देश की परिपालना में प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के तबादले का दौर शुरु हो गया है। बीते दिनों आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने शासन के निर्देशों पर शब्दश: पालन करने का निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *