December 26, 2024

राज्य के नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने संभाला कार्यभार, आदेश पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा यह

0

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

PHQ-RAIPUR

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक कक्ष में आज निर्धारित समय पर राज्य के नए डीजीपी जुनेजा को पदभार सौंपा।

विदित है कि गुरुवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक का पद स्पेशल डीजीपी को सौंपे जाने के साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी को राज्य पुलिस अधीक्षक अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का आदेश शामिल था।


सरकार के इस आदेश की परिपालना में आज छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के तौर पर सीनियर आईपीएस अफसर अशोक जुनेजा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले गुरुवार को आदेश जारी होने के बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी।

राज्य के दो सीनियर आईपीएस अफसरों के पदभार में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट कर दिया था कि यह किसी तरह से भी पनिशमेंट पोस्टिंग नहीं है, बल्कि राज्य की जरुरत को ध्यान में रखकर बदलाव किया गया है, ताकि प्रशासनिक कसावट बनी रहे और अफसरों पर भी अतिरिक्त बोझ ना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *