December 25, 2024

जगदलपुर में बड़ा हादसा :- 40 यात्रियों को लेकर जा रही महेंद्रा ट्रेवल्स की बस पलटी, 20 घायल, पांच गंभीर…

0

सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।

0FCA7F61-F689-4730-9D63-D5A04D39BB9D

जगदलपुर।सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में चार से पांच यात्री गभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।ये बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक घटना जगदलपुर के मेटावाड़ा (आसना) की है। तड़के सुबह तीन बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर निकली हुई थी। इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के मेटावाड़ा एनएच-30 के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान बस दो से तीन पलटी खाई है।

इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *