राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा नियम कायदे दिखाने वाला कैफे भी निकला नशे का सौदागर, समता कॉलोनी में पुलिस ने चितवन कैफ़े में मारा छापा, बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट,फ्लेवर सहित नशीले पदार्थ जप्त,6 आरोपी गिरफ़्तार
राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित चितवन कैफे में पुलिस ने दबीश दी है जहां कैफे से बड़ी संख्या में हुक्का पॉट, फ्लेवर समेत नशीले पदार्थ जब्त किए गए है।
रायपुर।राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित चितवन कैफे में पुलिस ने दबीश दी है जहां कैफे से बड़ी संख्या में हुक्का पॉट, फ्लेवर समेत नशीले पदार्थ जब्त किए गए है।
आपको बता दे कि आरोपी कैफे संचालकों द्वारा कैफ़े की आड़ में छुपकर हुक्के का कारोबार चलाया जा रहा था जिसके बाद अब पुलिस ने कैफे संचालक समेत कुल 6 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोटपा एक्ट सहित धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल आजाद चौक थाना पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।