राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती,विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित
रायपुर – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर आज विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष मोहन मंडावी, RDA चेयरमैन सुभाष दुप्पड़ ने बापू को याद करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा बापू को जिसने नहीं पढ़ा उसने कुछ नही जाना बापू हम सबके जन्मदाता है उनके बताए मार्ग पर हम सब चलने का संकल्प लेते है।