हाथरस में हुई युवती के साथ दर्दनाक घटना,राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने गांधी चौक से निकाला कैंडल मार्च
संवाददाता – इमाम हसन
अम्बिकापुर – उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई युवती के साथ दर्दनाक घटना को लेकर को अम्बिकापुर में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला। मजदूर कांग्रेस ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और दोषियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए। घटना के संबंध में इंटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रात 2:45 बजे दुष्कर्म पीड़िता का शव प्रशासन द्वारा दाह संस्कार कराना परिवार वालों को खबर न करना उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन को शक के दायरे में ला दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की माग को लेकर कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में मजदूर इंटक कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह देव के नेतृत्व निकाला गया कैंडल मार्च जिसमें सरगुजा कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन पाठक , व महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिला कुशवाहा मौजूद रहे।