पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पांच चोरी के बाईक और दो देशी कट्टा के साथ पांच कारतुस पुलिस ने किया बरामद
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – पुलिस लगातार अपनी छवि सुधारने व आम लोगों के बीच विश्वास पैदा करने कार्यवाही करते नज़र आ रही है इसी कड़ी में जयनगर पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर पांच चोरी के बाईक और दो देशी कट्टा के साथ पांच कारतुस पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल जिले मे बढते बाईक चोरी कि घटनाए दिन प्रतिदिन बढ रही थी। ऐसे मे पुलिस भी चोरो के पतासाजी मे जुटी हुई थी। जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक स्कुटी चोरी कर अंबिकापुर से सूरजपुर कि ओर रहे है। जहां जयनगर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी बंटी और बालेश्वर को पकङा जिनके पास से दो देशी कट्टा के साथ पांच कारतुस भी बरामद हुआ।जहां पुलिस के पूछताछ मे आरोपीयो ने अपने तीसरे साथी विकास अगरीया का भी नाम बताया जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पांच चोरी के बाईक भी आरोपीयो से पुलिस ने बरामद कर लिया है। जहां आरोपी पुर्व मे भी चोरी के मामलो मे गिरफ्तार हो चुके है। फिलहाल पुलिस आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही मे जुटी हुई है।