December 23, 2024

Madhya Pradesh में Sunday को अब नहीं रहेगा लॉकडाउन, गृह मंत्री ने किया ऐलान

0
Madhya Pradesh में Sunday को अब नहीं रहेगा लॉकडाउन, गृह मंत्री ने किया ऐलान

भोपाल
एमपी में कोरोना की रफ्तार अब बढ़ गई है। इस बीच गृह मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। अनलॉक 4 में अब एमपी पूरी तरह से अनलॉक रहेगा। सिर्फ कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां रहेंगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि एमपी में अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। बाकी दिनों की तरह ही अब पूरे बाजार खुलेंगे।

मंगलवार से पूरे देश में अनलॉक-4 के गाइडलाइन लागू हो जाएंगे। उससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि रविवार का लॉकडाउन भी आज से प्रदेश में नहीं रहेगा। अब कोई भी लॉकडाउन प्रदेश में केंद्र से बिना पूछे नहीं होगा। बिना केंद्र से अनुमति लिए अगर कोई सीधा लॉकडाउन करता है, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही लॉकडाउन लागू होगा, इसके सिवा प्रदेश में कहीं कोई लॉकडाउन नहीं होगा।

कोरोना है बेकाबू
गौरतलब है कि सरकार ने यह निर्णय तब लिया है, जब एमपी एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। पिछले 2 दिनों से प्रदेश में 1500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। 31 अगस्त को इंदौर में कोरोना के 272 नए मरीज मिले हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 1532 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सोमवार को 20 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है।

स्कूल पर फैसला नहीं
वहीं, अनलॉक 4 में भी एमपी में स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। सरकार ने सितंबर महीने में स्कूल खोलने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed