आबकारी विभाग का छापा, 52 लीटर शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर– आबकारी विभाग इन दिनों लगातार एक से बढ़कर एक कई शराब के मामले की खुलासा में लगी हुई है। इसी तारतम्य में सरगुजा आबकारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के अंबिकापुर के बनारस चौक स्थित शनि मंदिर के आसपास अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपकारी निरीक्षक रंजीत गुप्ता अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में दबिश दी दबिश के दौरान दो आरोपियों से 52 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसकी कीमत लगभग ₹5000 बताई जा रही है। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी युवकों को न्यायालय भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।