लाइसेंस के लिए करना होगा वृक्षारोपण, फेसबुक पर ट्री फ़ॉर गन नाम से बनाया एक पेज – कलेक्टर रणवीर शर्मा
संवाददाता- इमाम हसन
सूरजपुर– जिले में वृक्षारोपण के लिए हर साल अभियान चलाकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रशासन जागरूक भी करते नजर आती है। लेकिन वृक्षारोपण की जागरूकता के लिए सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक अनूठी पहल की है। जहां कलेक्टर सूरजपुर ने फेसबुक पर ट्री फ़ॉर गन नाम से एक पेज बनाया है, जहां जिले में जो भी व्यक्ति गन के लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा उसे आवेदन करने से पहले उसे पहले 10 पौधे लगाना होगा ,,यह 10 पौधे लगाने की पुष्टि होने के बाद ही किसी भी गन लाइसेंस लेने वाला व्यक्ति लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेगा ।जहां जिला प्रशासन के इस अनूठी पहल से जिले भर में काफी चर्चा हो रही है। वही कोरोना संक्रमण के दौर में प्रकृति के संरक्षण और सन्तुलन बनाए रखने को लेकर वृक्षारोपण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन की यह एक अनूठी पहल जिले में बनी हुई है।