बड़ी ख़बर : स्कुलों में कल से दशहरे की छुट्टी, दीपावली में भी 5 दिन का अवकाश
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। शिक्षा आयुक्त के छुट्टियों के लिए भेजे गए प्रस्ताव को स्कूल शिक्षा विभाग से मंज़ूरी मिलने के बाद छुट्टियों का आदेश ज़ारी कर दिया गया है।
ज़ारी आदेश के मुताबिक दशहरा के लिए 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक की छुट्टी देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही दीपावली में 2 से 6 नवंबर तक छुट्टियां सरकार ने स्वीकृत की है। इसके आलावा स्कूलों में इस बार शीतकालीन अवकाश 5 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का रहेगा।