शहर के अंदर चला रहे थे डेयरी, फैला रहे थे गंदगी, निगम अफसरों ने किया सील
राजधानी के माधव राव सप्रे वार्ड में निगम के आला अफसरों की टीम ने एक डेयरी को गंदगी फैलाने और उचित प्रबंधन नहीं होने की वज़ह से सील कर दिया गया है।
रायपुर। राजधानी के माधव राव सप्रे वार्ड में निगम के आला अफसरों की टीम ने एक डेयरी को गंदगी फैलाने और उचित प्रबंधन नहीं होने की वज़ह से सील कर दिया गया है।
नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज अभियान चलाकर जोन के अंतर्गत स्थित मैडम डेयरी को सील किया है।
निगम अफसरों की माने तो डेयरी में गोबर, कचरा, गन्दा पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर निवेश उपअभियन्ता रुचिका मिश्रा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की मौजूदगी में सीलबंद करने की कार्यवाही की गई है।
अफसरों को लगातार इस डेयरी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद ये कार्यवाही की गई है। हालांकि मैडम डेयरी से गाय, भैंस, छोटा बछड़ा को जप्त नहीं किया गया। वहीं डेयरी संचालक को निगम अफसरों ने अगले एक सप्ताह के भीतर डेयरी को शिफ्ट करने कहा गया है।