अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा 28 वर्षीय युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर के कैनाल रोड में शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. श
रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर के कैनाल रोड में शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति ईरानी डेरा के पास कैनाल रोड के ऊपर पंडरी पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त स्थान में जाकर व्यक्ति को चिन्हित कर रेड कार्यवाही किया। जहां आरोपी मजायरी अली उर्फ पालू अली पिता बाबर अली उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया.
वही कब्जे से अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की के 44 नग पव्वा एवं शराब बिक्री के ₹325 नगद जुमला कीमती 5,000 ₹ जप्त किया गया. और थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 492/21 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में ताज नगर चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव; उप निरीक्षक विनोद कश्यप, आरक्षक विपिन शर्मा, राजेश मंडावी और बी महेश राव राव का सराहनीय योगदान रहा।