योगी सरकार के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश भर में मौन धरना
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा मौन धरने का आयोजन किया गया।
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा मौन धरने का आयोजन किया गया। लखीमपुर की घटना को लेकर केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मौन-व्रत का आयोजन सभी जिलों में स्थित केन्द्र सरकार के अधिनस्थ संचालित कार्यालयों के समक्ष किया गया।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का दंतेवाड़ा में मौन धरना
दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजनों ने मौन व्रत धारण किया।
इसमें मोहन मरकाम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजनों ने मौन व्रत धारण किया। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की पदयात्रा जारी रहेगी जो आज अपने अंतिम पडाव माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचेगी।