पुलिस ने ठिकाने पर दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा ,सामान जप्त
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने चांटापारा और सरजू बगीचा में दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा है।
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने चांटापारा और सरजू बगीचा में दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा है। दोनों आइपीएल में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 12 हजार स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी दीपक झा ने आइपीएल के मैच में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस पर सटोरियों को पकड़ने के लिए एएसपी उमेश कश्यप ने साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम बनाई है। टीम को सूचना मिली कि चांटापारा में मोहंती स्कूल के पास रहने वाला जयंत सोनी आइपीएल के मैच में सट्टा लगा रहा है। इस पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर सटोरिए को पकड़ लिया। वहीं, सरजु बगीचा में रहने वाले रवि अग्रवाल को भी पुलिस ने आइपीएल में सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने दोनों सटोरियों को कब्जे से 12 हजार 500 स्र्पये, दो एलईडी टीवी, दो मोबाइल जब्त किया है।