सांसद विजय बघेल : सीएम सिर्फ गांधी परिवार को खुश करने का काम कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ के दुर्ग के सांसद विजय बघेल पांच दिवसीय जन जागरण पदयात्रा के दौरान पाटन के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर रहे हैं।
रायपुर।छत्तीसगढ़ के दुर्ग के सांसद विजय बघेल पांच दिवसीय जन जागरण पदयात्रा के दौरान पाटन के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर रहे हैं। उन्होंने जामगांव आर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल पाटन से 5 बार विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं लेकिन वह पाटन विधानसभा की सूरत बदलने में नाकाम साबित हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जामगांव आर ब्लॉक सेंटर बनने की कगार पर है लेकिन यहां शासकीय अस्पताल नहीं हैं। यहां चिकित्सा सुविधा के अभाव से लोग गुजर रहे हैं। सांसद ने सरकार पर शराब बंदी के वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया। सीएम सिर्फ गांधी परिवार को खुश करने का काम कर रहे हैं।श