December 23, 2024

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, सड़क पर शव रखकर परिजन उतरे धरने प्रदर्शन पर

0
IMG_20200930_184739_copy_1024x544

संवाददाता – अजय दास


 जांजगीर-चांपा –  जिले मे ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच संतोष साहू के लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आने से एक युवक का मौत हुआ  जिसको इंसाफ नहीं मिलने पर परिजन उतरे धरने प्रदर्शन पर दरअसल पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी का है। जहां कुछ दिन पहले पूर्व सरपंच संतोष कुमार साहू द्वारा ग्राम पंचायत पोड़ी के गौठन से अपने खेतों पर बिना परमिशन के तार के माध्यम से बिजली ले जाया गया था । जिस पर गौठान का बाउंड्री गिर जाने से  पूरे खेतों पर  करेंट फैल गया था। जहां युवक खेत देखने गया तो करेंट की चपेट में आने से मौके पर युवक और एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। जिसका रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज किया गया था परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर परिजनों को मजबूरन राजा भाटा सड़क पर मृतक के शव के साथ धरने प्रदर्शन पर उतरना पड़ा।  तब जाकर प्रशासन की आंख खुली और कुछ समय बाद धरने स्थल पर नवागढ़ तहसीलदार, जनपद सीईओ नवागढ़ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया एवं परिजनों को  कार्यवाही करने की समझाइश दिया गया। जिसके बाद  मृतक के परिजनों द्वारा धरने प्रदर्शन की जिद छोड़ कर शव को उठाकर  ग्राम पोड़ी ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed