वायरल विडियो पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही, मारपीट करने वाले 4 अपचारी बालक गिरफ्तार
मारपीट के वायरल विडियो पर रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में संलिप्त 04 अपचारी को गिरफ्तार किया गया.
रायपुर।मारपीट के वायरल विडियो पर रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में संलिप्त 04 अपचारी को गिरफ्तार किया गया. दरअसल कल 6 लड़को द्वारा 01 लड़के को हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट करने का एक विडियो वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए रायपुर पुलिस को मारपीट की वायरल विडियो को तस्दीक कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
विडियो में दिख रहे सभी लड़के अज्ञात थे तथा घटना किस थाने क्षेत्र में घटित हुई है उसकी भी जानकारी नहीं थी और ना ही पीड़ित द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट किसी थाने में दर्ज करायी गयी थी। जिस पर रायपुर पुलिस की टीम द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्रों में उक्त मारपीट की विडियो का तस्दीक करना प्रारंभ किया गया। तस्दीकी उपरांत घटना थाना गंज क्षेत्र के सांई मंदिर के आसपास का होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा विडियो में दिख रहे पीड़ित के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए पीड़ित की पहचान युगल किशोर साहू निवासी जय जवान चैक तेलीबांधा रायपुर के रूप में की गई।
जिस पर थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा पीड़ित से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह नलघर चैक स्थित एक स्कूल में कक्षा 12 वीं का छात्र है। दिनांक 06.10.2021 को वह त्रैमासिक परीक्षा का पेपर दिलाने गया था तथा पेपर देकर अपने घर जाने के लिए स्कुल से बाहर निकला तो उसके कुछ साथी मिले फिर उसे बोले चलो सांई मंदिर देवेन्द्र नगर की ओर चलते है पुराना लड़ाई झगड़ा को आपस में बात कर खत्म करना है बोलने पर पीड़ित उनके साथ सांई मंदिर देवेन्द्र नगर के पास गया तभी उनमें से एक लड़का पीड़ित को गणेश विसर्जन में अकेला देखकर मेरे साथ मारपीट किये हो कहते हुए पीड़ित के साथ हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा तथा उसके अन्य 05 साथियों द्वारा भी पीड़ित को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के एवं बेल्ट से मारपीट किये जिससे पीड़ित के दाहिने आंख के बगल एवं पीठ व बांये हाथ में चोट लगा है, कि पीड़ित की रिपोर्ट पर लड़कों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 203/21 धारा 147, 149, 294, 323, 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त लड़कों की पतासाजी करते हुए 04 अपचारी बालक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा घटना में संलिप्त शेष 02 लड़कों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।