नवकार ज्वेलर्स में लाखों की जेवरात चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में लाखों की जेवरात चोरी मामले में 2 आरोपी को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में लाखों की जेवरात चोरी मामले में 2 आरोपी को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन 5 आरोपी भागने में कामयाब हो गए. झारखंड पुलिस ने उनके कब्जे से 38 किलो चांदी बरामद करना बताया है. जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है. उन दोनों आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित नवकार ज्वेलर्स में 2 अक्टूबर की रात ज्वेलर्स की चोरी हुई थी. चोरी की गई ज्वेलरी की कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई थी.
चोरी की रात पुलिस की गश्त टीम कुछ आरोपी से टकराई, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया. उस दौरान पुलिस को नहीं पता था कि वो चोर हैं. हालांकि एहतियातन पुलिस की टीम ने एक आरोपी की तस्वीर ले ली थी. यह पुलिस के लिए पहली सुराग बनी. पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश में जुटी थी, लेकिन आरोपी झारखंड के सिमडेगा जिले में पकड़ाए.
जलडेगा पुलिस के मुताबिक 5 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान एक कार में 2 आरोपी पकड़े गए. जबकि 5 आरोपी फरार हो गए. कार के अंदर 38 किलो चांदी बरामद हुआ. जिसकी करीब 20 लाख रुपए है.