रेल्वे स्टेशन में खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
प्रदेश की राजधानी रायपुर में रेल्वे स्टेशन में खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी है।
रायपुर।प्रदेश की राजधानी रायपुर में रेल्वे स्टेशन में खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी होते ही जी. आर. पी. और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक आज सुबह मुंगेली से वापस लौटा था। मौत के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। मृतक मंत्रालय स्थित पंचायत विभाग में स्टेनो के पद पर पदस्थ था जिसका नाम संतोष कुमार कंवर बताया जा रहा है।