शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार, क्रूज रेव पार्टी में हुए थे शामिल
एनसीबी की टीम ने पूछताछ के बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई। एनसीबी की टीम ने पूछताछ के बाद शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धोमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप शनिवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी हुई थी। जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इनमें से 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी, जिनमें से अब तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आर्यन से हुई एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने बताया था कि वह पार्टी में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. आर्यन ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के ऑर्गेनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल का लोगों को पार्टी में बुलाया था. मामले की जांच के लिए एनसीबी ने आर्यन का फोन जब्त कर उनके चैट्स खंगाले.एनसीबी ने बयान जारी कर बताया था कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. टीम ने वहां से एमडीएमए, कोकेन, एमडी और चरस बरामद किए.