BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लखनऊ दौरा रद्द, यूपी सरकार ने उनके विमान लैंडिंग पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनऊ दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके आगमन पर रोक लगा दी है।
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनऊ दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके आगमन पर रोक लगा दी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि लखनऊ के लखीमपुरखीरी में धारा 144 लागू है, इसलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट पर आगमन की अनुमति प्रदान न करें। इसके साथ ही इस पत्र में पंजाब के डिप्टी सीएम को भी अनुमति नहीं देने की बात कही गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के इस पत्र के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा है कि उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?