( बड़ी खबर ) गांजा का खेती करने वाले तीन ग्रामीण गिरफ्तार,बीते 1 सालों से चोरी-छिपे गांजे की कर रहे खेती
अम्बिकापुर- पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा के निर्देश पर सरगुजा पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दी है। आए दिन पुलिस की टीम नशीली पदार्थों के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इसी बीच धौरपुर पुलिस ने गांजे की खेती करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार की है।
दरअसल धौरपुर थाना प्रभारी आरके केशरवानी को आज मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गांवकछार में कुछ ग्रामीण बीते 1 सालों से चोरी-छिपे गांजे की खेती कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। इधर सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गांजे की खेती करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के बाड़ी से भारी मात्रा में गांजे का पौधा बरामद किया। पुलिस ने जब गांजे के पौधे का तौल किया तो 31 किलो गांजे का पौधा तीनों आरोपियों के पास से बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग एक लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।