मरवाही विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को,10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे परिणाम,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली पत्रकारवार्ता
रायपुर – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगले की पत्रकार वार्ता ली है । इस दौरान मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा मरवाही में आदर्श आचार संहिता लागू में 3 नवंबर को चुनाव होगा । इसके अलावा 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
दरअसल 286 मतदान केन्द्रों में मत पड़ेंगे….126 संवेदनशील मतदान केन्द्र निर्वाचन का कार्यक्रम…अधिसूचना का प्रकाशन 9 अक्टूबर 2020, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2020, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर 2020, नाम वापसी की तिथि 19 अक्टूबर 2020…
इसके अलावामरवाही उपचुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए है। कोरोना महामारी के कारण मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1 हजार तक होगी….सभी मतदान केन्द्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सैनिटाइज करना होगा
मतदाताओं की पहचान मतदाता फोटो परिचय पत्र और आयोग द्वारा मान्य किए गए दस्तावेजों के माध्यम से होगा। सभी मतदान केन्द्रों में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र में घुसने से हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैन किया जाएगा। मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का करना पालन होगा ।मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता को मास्क पहनना अनिवार्य….