December 23, 2024

जनजातीय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत अध्ययन एवं शोध केन्द्र की स्थापना हेतु सरगुजा संभाग में भूमि के चिन्हांकन के लिये खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर को दिया निर्देश

0
जनजातीय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत अध्ययन एवं शोध केन्द्र की स्थापना हेतु सरगुजा संभाग में भूमि के चिन्हांकन के लिये खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर को दिया निर्देश

रायपुर-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक,म.प्र. के कुलपति से सरगुजा संभाग में अध्ययन एवं शोध केन्द्र की स्थापना के संबंध कुलपति ने अपनी सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी थी। इसका उल्लेख करते हुए सरगुजा संभाग में भूमि आवंटन के लिये कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि उपरोक्त संस्थान के लिये 100 से 120 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने पत्र में लिखा कि “उक्त संबंध में 100 से 120 एकड़ उपलब्ध भूमि का चिन्हांकन कर, दो दिवस के भीतर जानकारी उपलब्ध करावें। ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।”
उपरोक्त संबंध में कैबिनेट मंत्री लगातार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक,म.प्र. के कुलपति से बात कर रहे थे। आदिवासी बहुल सरगुजा संभाग में इस संस्थान की स्थापना से यहाँ के आदिवासियों युवाओं के लिये उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed