अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने मोबाईल मेडिकल यूनिट हेतु जिले को दिये 18 लाख रूपये,सीएमएचओ ने बताया यूनिट से दुरस्थ क्षेत्रों में पहुॅचाई जायेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देष्य से कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा स्वास्थ्य महकमें के साथ व्यवस्थाओं में भी प्रगति की ओर विभिन्न प्रयास किया जा रहा हैं। जिसमें हाल ही में कलेक्टर शर्मा के द्वारा जिले के दुरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर वहाॅ स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया था। जिसपर उचित स्वास्थ्य सुविधा सुगम रूप से मुहैया कराने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमनगर खेलसाय सिंह के द्वारा स्थानीय विकास निधि (विधायक मद) से 18 लाख रूपये राषि मोबाईल मेडिकल यूनिट हेतु एम्बुलेंस अन्य सहायक उपकरणों सहित प्रदाय करने कलेक्टर सूरजपुर के नाम पत्र के माध्यम से स्वीकृति दी है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह ने उक्त के संबंध में पुष्टि करते हुए बताया है कि 18 लाख रूपये विधायक मद से प्रदाय करने कलेक्टर सूरजपुर के नाम पत्र प्राप्त हुआ है, इसके साथ ही षिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम व संसदीय सचिव एवं विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाडे़ ने भी मेडिकल यूनिट हेतु राषि प्रदाय करने की हामी भरी है। डाॅ सिंह ने बताया है कि प्राप्त होने वाली मोबाईल मेडिकल यूनिट से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दुरस्थ क्षेत्रों में लाभ पहुॅचाया जायेगा। इन मोबाईल मेडिकल यूनिट का उपयोग ओड़गी, प्रेमनगर व प्रतापपुर विकासखंडों के दुरस्थ क्षेत्रों मे किया जायेगा। जिससे लोगों को हाट बाजार क्लिनिक, गंभीर मरीज को दुसरे अस्पताल में रीफर करने हेतु एवं महामारी की दषा में भी मोबाईल मेडिकल यूनिट का उपयोग किया जायेगा।