प्रदेशभर में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी..
सोमवार को मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रायपुर: सोमवार को मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूरे प्रदेशभर के बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें, शुक्रवार शाम से ही प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ये स्थिति आने वाले 4 दिनों के लिए और बनी रहेगी।
प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जाहिर किया है। भारी वर्षा का क्षेत्र प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के दक्षिण जिलों के साथ मध्य क्षेत्र में भी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बना हुआ है। एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसकी वजह से 15 से 16 सितंबर तक प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।