BREAKING : राजधानी में बड़ा हादसा, सब्जी मंडी इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई लोग दबे
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया.
NEW DELHI : सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आजादपुर सब्जी मंडी इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं इमारत गिरने से मलबे में कई लोग दब गए.
घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल में पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया. फिलहाल एक व्यक्ति तो बचा लिया गया है.
उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं.
पुलिस टीम और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बिल्डिंग गिरने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. मलबे में कई गाड़ियां भी दब गई हैं.