बैंकॉक ट्रिप में केवल सारा अली खान के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने बुक किया था चार्टर्ड प्लेन
रिया ने छिपाई सारा के बैंकॉक ट्रिप पर होने की बात
दरअसल सुशांत के पूर्व असिस्टेंट साबिर अहमद ने एक टीवी इंटरव्यू में बैंकॉक ट्रिप की चर्चा की थी। ने इस ट्रिप के बारे में कहा था कि सुशांत की इस ट्रिप पर केवल लड़के साथ गए थे। हालांकि साबिर ने रिया की इस बात को गलत बताया और कहां कि इस ट्रिप में सुशांत के साथ उनके दोस्तों के अलावा भी मौजूद थीं। अब इस मामले में एक और बात सामने आ रही हैं।
केवल सारा के कारण सुशांत ने बुक किया था चार्टर्ड प्लेन
दरअसल कहा जाता है कि इस ट्रिप पर सुशांत ने दोस्तों पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। अब सामने आ रहा है कि सुशांत ने सारा अली खान के लिए ही यह ट्रिप ऑर्गनाइज की थी। इस ट्रिप पर सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी, सिद्धार्थ गुप्ता भी साथ थे। इस ट्रिप के लिए सुशांत ने चार्टर्ड प्लेन केवल सारा अली खान के लिए बुक किया था ताकि यह बात सामने न आए कि सुशांत और सारा एक-दूसरे को पसंद करते हैं।
लग्जरी आइलैंड होटल में रुके थे सुशांत और सारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान को एयरपोर्ट पर सुशांत के फ्रेंड सैमुअल हाओकिप ने रिसीव किया था। इस ट्रिप पर सुशांत और सारा एक लग्जरी आइलैंड होटल में रुके थे। ट्रिप पर केवल पहले दिन सुशांत और सारा बीच पर पर गए थे। बाकी दिनों में सुशांत के अन्य दोस्त घूमने निकल गए लेकिन सुशांत और सारा होटल में ही रहे थे।