December 23, 2024

जानिए, MP सरकार ने स्कूल खोलने पर क्या फैसला लिया

0
जानिए, MP सरकार ने स्कूल खोलने पर क्या फैसला लिया

भोपाल
अनलॉक 4 में लोग सबसे ज्यादा यह सवाल कर रहे हैं कि स्कूल कब खुलेगा। एमपी में सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाई है। सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि पूर्व में कोरोना की वजह से 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। अब सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखने के निर्णय लिए गए हैं। विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि 21 सितंबर 2020 से ऑनलाइन अध्यापन और उससे संबंधित अन्य कार्य के संपादन के लिए 50 फीसदी शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय लोग स्कूल में उपस्थित हो सकते हैं।

इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 12वीं के अध्ययनरत विद्यार्थी 21 सितंबर 2020 से अभिभावकों की लिखित अनुमति से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए स्कूल में आ सकते हैं। यह छूट कंटेनमेंट क्षेत्र में नहीं लागू होगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस समय ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल में जब छात्र पहुंचेंगे तो उन्हें एसओपी का पालन करना होगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही एमपी में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद हैं। इसकी वजह से छात्र ऑनलाइन क्लास ही कर रहे हैं। एमपी में सरकार ने प्राइमरी सेक्शन के लिए भी ऑनलाइन क्लास की अनुमति दे दी है। अब एमपी सरकार ने साफ कर दिया है कि सितंबर महीने में स्कूल नहीं खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed