December 24, 2024

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंह देव का बयान, बोले- राजधानी के अम्बेडकर में 2000 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था, बड़े निजी अस्पतालों से भी बेहतर और कम दर पर अच्छी सुविधाएं मिलने का दावा

0

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मेकाहारा में शुरू होने वाले आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।

555-164

रायपुर।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मेकाहारा में शुरू होने वाले आधुनिक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजधानी के अम्बेडकर में 2000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था होगी। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अम्बेडकर का कायाकल्प हो रह। नए गायनिक ओपीडी, वेटिंग हॉल, साजरी ओपीडी का निरीक्षण करने सिंहदेव पहुंचे। बड़े निजी अस्पतालों से भी बेहतर और कम दर पर अच्छी सुविधाएं मिलने का दावा उन्होंने किया।


महिलाओं की प्रस्तुति के लिए बेहतर सुविधाएं की गई। 600 बिस्तर का अस्पताल मंजूर है लेकिन 1200 मरीज यहां पर आते हैं। नई एमसीएक्स बिल्डिंग के लिए 25 करोड़ रुपए में 2 टावर और बनाए जाएंगे। इससे 1000 अतिरिक्त बेड की सुविधा भी मरीज़ों को मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed