रेंडम चेकिंग के लिए थानों में पहुंच गए एसएसपी, मांगी अपराधों की जानकारी
जिले के पुलिस की कप्तानी का प्रभार लेते ही एसएसपी ने थानों में रेंडम चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
दुर्ग। जिले के पुलिस की कप्तानी का प्रभार लेते ही एसएसपी ने थानों में रेंडम चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने पदभार ग्रहण के बाद आज जिले के उतई थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसएसपी मीणा ने इस दौरान थाने की व्यवस्था को चुस्त रखने के साथ ही ठाणे का हुलिया सुधारने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने थाने में रोजनामचा, शिकायत रजिस्टर, वारंट तामीली, निगरानी बदमाशों की सूची समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी पड़ताल की है। इस पड़ताल के बाद मीणा ने थाना स्टाफ को कई बारीक बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इसके आलावा बीएन मीणा ने उतई थाना की प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय से थाने से संबंधित पुराने अनसुलझे अपराध की जानकारी ली। इसके अलावा थाना परिसर की साफ सफाई और आवश्यक दस्तावेज के रखरखाव की व्यवस्था का मुआयना किया।