December 24, 2024

तीजा मनाने जा रहा परिवार हुआ हादसे है शिकार, तीन लोगों की मौत, मासूम की हालत गंभीर

0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

िररपक

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुर्ग हाईवे पर तेज रफ़्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में पति-पत्नी समेत बच्चे की मौत हो गई. साथ ही एक 2 साल की बच्ची के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिल रही है. सभी घरवाले तीजा मनाने बेमेतरा जा रहे थे.

बता दें कि छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कोहका निवासी अनिल सिन्हा अपनी पत्नी भारतीय सिन्हा, बेटे आयुषी और बेटी निक्की के साथ बेमेतरा जा रहे थे.

पत्नी को उसके मायके तीजा (Teeja) मनाने के लिए नंदनी रूट से छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में मरने वालों में अनिल सिन्हा (33 वर्ष), पत्नी भारती सिन्हा (28 वर्ष) और बेटा आयुष सिन्हा (6 वर्ष) शामिल है. जबकि बेटी निक्की सिन्हा (2 वर्ष) की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है.

वहीं तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया था. आसपास के लोग इकट्ठा हो चुके थे. किसी तरह माहौल को शांत कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed